(भोपाल) प्रत्याशियों के इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर भी निर्वाचन आयेाग की नजर
- 27-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,27 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रत्याशियों के इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर भी निर्वाचन आयोग की नजर है। आयोग ने इंटरनेट मीडिया चलाने वाली सभी कंपनियों को निर्देशित किया है कि अगर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली कोई भी सामग्री पोस्ट की जाती है तो उसे तुरंत हटाएं। आयोग के निर्देश पर सभी कंपनियों ने इस संबंध में आम लोगों की शिकायत के निराकरण के लिए पोर्टल भी बनाए हैं, जिसमें तय समय में शिकायतों का निपटारा करना होता है। यह जानकारी गत दिवस प्रशासन अकादमी में आयोजित मीडिया कार्यशाला में निर्वाचन आयोग के मास्टर ट्रेनर व पालीटेक्निक कालेज सागर के प्राचार्य वायपी सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इंटरनेट एवं मोबाइल एसोसिएशन आफ इंडिया ने वर्ष 2019 में सभी इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म के लिए आचार संहिता बनाई है। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...