(भोपाल) प्रीतम ने चुनाव लडऩे जनता से मांगे पैसे
- 04-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,04 अक्टूबर (आरएनएस)। भाजपा नेता प्रीतम लोधी एक बार फिर से सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार उनकी चर्चा किसी बयान को लकर नहीं, बल्कि चुनाव लडऩे के लिए जनता से पैसा मांगने को लेकर हो रही है। पिछोर से भाजपा प्रत्याशी बनाए गए लोधी ने इसके लिए बकायदा एक वीडियो जारी किया है। अपने वीडियो में लोधी ने कहा कि उन्हें चुनाव लडऩे के लिए सभी उन्हें 100-100 रुपए की मदद करें जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव का बताया गया है कि वीडियो जारी करने से पहले कि वीडियेा जारी करने से पहले प्रीतम लोधी ने लिखित में भी अपील जारी की थी, लेकिन उसके बाद लोगों ने अपने कमेंट्स में कहा कि आप वीडियो भी जारी कर दें। इसे बाद प्रीतम लोधी ने अपना वीडियो भी जारी कर दिया। प्रीतम लोधी पिछली दो चुनाव से पिछोर से कांग्रेस के दिग्गज नेता केपी सिंह के खिलाफ मैदान में उतर कर उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं, इस बार फिर से पार्टी ने लगातार छह बार से जीतते हुए आ रहे केपी सिंह के खिलाफ मैदान में उतारा है। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...