(भोपाल) फंसी हुई हर विधानसभा सीट पर भाजपा कांग्रेस ने बनाई अलग-अलग रणनीति
- 06-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,06 नवम्बर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश की अगली सरकार चुनने प्रचार ने तेेजी पकड़ ली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह से लेकर कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खडग़े,राहुल-प्रियंका गांधी सहित दूसरे दलों के बड़े नेताओं की सूबे में सक्रियता बड़ी है, तो भाजपा कांग्रेस ने एक-एक सीट के हिसाब से रणनीति बनानी शुरु कर दी है। भाजपा और कां्रेस के लिए 314 सीटें सिरदर्द बन रही हैं। इन सीटों पर बसपा-गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जीत का गणित बिगाड़ रही है। इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ चुनावी गठबंधन किया है और दोनों दल मिलकर सभी 230 (178 बसपा, 52 जीजीपी) सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इनमें से 31 सीटें ऐसी हैं, जहां गठबंधन के उम्मीदवार भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए चुनौत्ी है। इनमें से कुछ सीटों पर कांग्रेस-भाजपा के बड़े नेता मैदान में हैं। वर्ष 2018 में कांग्रेस ने भले ही सरकार बना ली हो, लेकिन उसके हाथ से कोई सीट इसलिए चली गई थी, क्योंकि उन सीटों पर बसपा ने कांग्रेस के वोट बैंक को हथिया लिया था। हालांकि, भाजपा की भी तब नुकसान हुआ था, लेकिन उनके परंपरागत वोट तब भटते नहीं थे। एक सप्ताह के चनावी फीडबैक के बाद भाजपा ने जहां एक-एक सीट को लेकर रणनीति बनाने का काम शुरु कर दिया है। इन सीटों पर जहां पार्टी के दिग्गज नेताओं को मैदान संभालने के लिए उतार दिया गया है,तो ऐसी ही चिन्हित सीटों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय मंत्री अमित शाह के अलावा दूसरे केन्द्रीय मंत्रियों की सभाएं की जा रही हैं। कांग्रेस भी यहां नए सिरे से जमावट कर रही है, जहां पिछले चुनाव चार से आठ हजार मतों से हारी थी।
Related Articles
Comments
- No Comments...