(भोपाल) बरी हुए तो राजनीति ेस बना ली दूरी

  • 29-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,29 अक्टूबर (आरएनएस)। जनसंघ के जमाने से राजनीति करने वाले राघवजी विदिशा जिले के अकेले ऐसे नेता है, जो विधानसभा, राज्यसभा और लोकसभा तीनों सदनों में रहे। 89 वर्ष के यह राजनेता वर्तमान में सक्रिय राजनीति से दूर घर में ही सिमटकर रह गए हैं। वर्ष 2013 में यौन उत्पीडऩ के आरोपों के बाद उन्हें वित्त मंत्री रहते अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था और भाजपा ने उन्हें निष्कासित कर दिया था। इस प्रकरण में राघवजी को जेल भी जाना पड़ा। दससाल की लंबी लड़ाई के बाद वे इन आरोपों से बरी भी हो गए, लेकिन सक्रिय राजनीति को त्याग दिया। जिले में राघवजी भाजपा के सबसे पुराने नेताओं में शामिल हैं। 1958 से भारतीय जनसंघ से जुड़े राघवजी दो बार लोकसभा, दो बार राज्यसभा सदस्य और तीन बार विधायक रह चुके हैं। वे पहली बार उमा भारती के मुख्यमंत्री रहते वित्तमंत्री बने थे और दूसरी बार शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में यही विभाग संभाला। राघवजी दस वर्ष से राजनीतिक गतिविधियों से दूर विदिशा में ही निवास कर रहे हैं। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment