(भोपाल) बाइक सवार आधा दर्जन बदमाशों ने घरों में आग लगाने की कोशिश

  • 21-Jun-25 12:00 AM

भोपाल, 21 जून (आरएनएस)। कमला नगर इलाके के नया बसेरा में शुक्रवार-शनिवार की देर रात बाइक सवार आधा दर्जन बदमाशों ने घरों में पेट्रोल डालकर आगजनी की कोशिश की। इतना ही नहीं, बाहर खड़े वाहनों में तोडफ़ोड़ कर उन्हें जला दिया। पूरा घटनाक्रम कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक नया बसेरा में स्थित कॉलोनी में शुक्रवार की देर रात तीन गाडिय़ों पर सवार होकर करीब आधा दर्जन बदमाश आए थे। बदमाशों ने पहले घरों के गेट पर पेट्रोल डालकर आग लगाई और फिर बाहर खड़ी गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ कर दी। आगजनी और तोडफ़ोड़ की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकले तो बदमाश मौके से फरार हो गए। साथ ही रहवासियों ने पानी डालकर आग को बुझाया।सुबह होने पर लोग थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। लोगों ने पूरी वारदात को सीसीटीवी फटेज भी पुलिस को सौंपा है। पुलिस फटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।थाना प्रभारी निरुपा पांडे ने बताया मोहल्ले में रहने वाले दो युवकों का आरोपियों से पुराना विवाद होने की जानकारी मिली है। इसी रंजिश के चलते वारदात की गई। जल्द आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment