(भोपाल) बाबूलाल गौर ने ऐसी चाल चली कि उनकी बहू को टिकट देना पड़ा

  • 09-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,09 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश में इस बार विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा करो या मरो की रणनीति पर काम कर रही है। इस रणनीति में तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित सात सांसदों को चुनाव अखाड़े में उतरना पड़ा, सात पुराने विधायकों को टिकट देना और तीन वर्तमान विधायकों के टिकट काटना शामिल है। आलमयह है कि जिनके टिकट कटे हैं वो तो बागी मुद्रा में हैं हीं, पर जिनको दिए गए हैं, वो भी खुश नहीं हैं। लेकिन आज भाजपा में ऐसा कोई नेता नहीं है, जो पार्टी में नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व को चुनौती देकर अपने मन की बात मनवा सके, लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव तक राज्य में एक ऐसी हस्ती थी, जिसने बड़ी चतुराई से अपना टिकट कटने की स्थिति में बहू को विधानसभा चुनाव का टिकट दिलवा दिया था। वो थे बाबूलाल गौर, जिन्हें कभी बुलडोजर मंत्री के नाम से भी जाना जाता था। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment