(भोपाल) बुजुगों का प्यार और आशीर्वाद ही मेरी असली ताकत, जो हमेशा बेहतर काम करने की ताकत देता है : रविंद्र साहू
- 04-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल।(आर एन एस)। गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार रविंद्र साहू झूमरवाला लगातार प्रचार में जुटे हुए हैं और घर-घर जा कर लोगों से मुलाकात कर रहें। जन संपर्क के दौरान रविंद्र साहू को भरपूर जन समर्थन मिल रहा है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई सड़कों पर निकल कर कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र साहू झूमरवाला को अपना समर्थन प्रकट कर रहा है।इस दौरान रविंद्र साहू झूमरवाला ने कहा कि दुनिया में सबसे अनमोल कुछ है तो वह है बुजुर्गों का आशीर्वाद। जिसके बलबूते हम सफलता हासिल कर सकते है। बुजुर्ग माताओं का प्यार और आशीर्वाद ही मेरी असली ताकत है, जो मुझे हमेशा बेहतर समाजिक कार्य करने की ताकत देता है। उन्होंने कहा मैने क्षेत्र की माताओं बहनों को सलकनपुर यात्रा,विश्व विरासत सांची स्तूप यात्रा साथ ही कोरोना काल जैसी महामारी बीमारी में क्षेत्र के लोगों की व्यवस्था कराई है, लेकिन मेरे लिए यह उतना महवपूर्ण नहीं, मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है कि मैंने गोविंदपुरा को एक परिवार बनाया। उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं अपने परिवार के लोगो के मान सम्मान और विकास करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा।जनसंपर्क के दौरान रविंद्र साहू को लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।सुबह के जनसंपर्क की शुरुआत झूमरवाले ने वार्ड क्रमांक 72 श्री राम मंदिर से प्रारंभ की।अपने जनसंपर्क के दौरान जिस गली से निकले वहां के घरों की छतों से रहवासी उन पर फूलों की बारिश की। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई अपने घरों से निकल कर उनके स्वागत के लिए खड़े हो गए। महिलाओं ने उनकी आरती उतरती और तिलक लगाया। रहवासियों ने उनका जम कर ढ़ोल-ढामाकों के साथ स्वागत किया और क्षेत्र के लोगो को ले गए धार्मिक यात्रा के लिए धन्यवाद दिया।इस दौरान उन्होंने सभी बुजुर्गों के पैर छू कर जीत का आशीर्वाद लिया।इस दौरान रहवासियों ने भव्य तरीके से उनका स्वागत किया. हजारों की संख्या में लोग का कालीफा उनके पीछे-पीछे चलता रहा।महिलाओं ने अपने-अपने घरों से निकल कर उन पर फूल बरसाए और आरती उतार कर तिलक लगाया और प्रचंड मतों से जीत दिलाने का भरोसा जाताया।घर-घर जनसंपर्क की शुरुआत शनिवार को वार्ड क्रमांक 72 के मालीखेड़ी स्थित श्री राम मंदिर से हुई, जो लाल कोठी, व सबरी नगर से होते हुए बिहारी कॉलोनी, पटेल कॉलोनी,लीलाधर कॉलोनी, अटल नेहरू नगर, भानपुर, कल्याण नगर, परस धाम , गीता नगर, भानपुर मेन रोड कार्यालय में समाप्त हुई।
Related Articles
Comments
- No Comments...