(भोपाल) बूथ प्लान को सत्ता में वापसी का मंत्र मान रही भाजपा

  • 02-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,02 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्ता में वापसी की कवायद कर रही भाजपा ने बूथ को मजबूत करने के लिए माइक्रो मैनेजमेंट (सूक्ष्म प्रबंधन) प्लान बनाया है। आमतौर पर मतदाता सूची के एक पन्ने में 60 या उससे ज्यादा मतदाता होते हैं। गुजरात में मतदाता सूची के एक पन्ने पर दो प्रभारी नियुक्त किए गए थे, लेकिन प्रदेश में एक पन्ने पर दो या ज्यादा कार्यकर्ताओं को तैनात किया गया है। हर विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता अपने हिस्से के दस परिवार यानी तीस मतदाताओं के सुख-दुख मे साथ रहने से लेकर वाट्सएप ग्रुप बनाकर हर कार्यकर्ता उनसे संपर्क बनाए हुए है। विधायक-मंत्री से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान कराने का काम भी भाजपा कार्यकर्ता कर रहे हैं।अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment