(भोपाल) बूथ से निकलेगी जीत की राह, बड़े नेता टटोलेेंगे जनता की नब्ज
- 17-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,17 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रत्याशियों को लेकर अपना होमवर्क पूरा करने वाली भाजपा अब बूथ पकड़ेगी, जहां यह खंगाला जाएगा कि पार्टी के 51 फीसदी वोट शेयरिंग के लक्ष्य की हकीकत क्या है। पार्टी ने तय किया है कि हर बूथ पर 51 प्रतिशत वोट लेकर दो तिहाई बहुमत के साथ एक बार फिर से सरकार बनाई जाए। गौरतलब है कि पिदले डेढ़ माह से पार्टी के निर्णयकर्ता चुनावी रणनीति के साथ-साथ प्रत्याशियों के चयन के होमवर्क में व्यस्त रहे। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के कार्यक्रमों के अलावा जन आशीर्वाद यात्राओं का दौर रहा, जिसमें विकास कार्यों के आधार पर जनता से एक बार फिर सेर सकरार बनाने के लिए आशीर्वाद मांगा गया। इसके बाद अब पार्टी यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि जिस लक्ष्य को लेकर वह चुनावी मैदान में उतरी ळै, उसकी वास्तविकता क्या है। इसलिए पार्टी अब हर बूथ की नब्ज टटोलगी किवहां 51 फीसदी वोट शेयरिंग के लिए कितना काम किया गया है। बूथ में अब भी कितने प्रतिशत ऐसे लोग हैं जो विपक्षी पार्टी के साथ हैं और ऐसे कितने परिवार हैं, जो सरकार की येाजना के हितग्राही हैं, फिर भी दूसरे दलों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में रिपोर्ट तैयार होगी। जिसके आधार पर नेताओं को मैदान में उतारा जाएगा, जिससे वे जहां कमी है, उसे पूरा किया जाए। इनके अलावा स्थानीय नेताओं को भी हर बूथ में भेजा जाएगा, जो दल से नहीं जुडऩे वाले मतदाताओं या पिरवार के साथ बैठकर उन्हें पार्टी की विचारधारा से जोडऩे का प्रयास करेंगे। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...