(भोपाल) बैरागढ़ मेंसीवेज प्रेशर मशीन नहीं होने से चैंबर चौक
- 17-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,17 अक्टूबर (आरएनएस)। संत हिरदाराम नगर में सीवेज लाइनें पुरानी होने के कारण अब छोटी साबित होने लगी हैं। नगर निगम जोन एक के पास सीवेज प्रेशर मशीन नहीं हैं। इस कारण शिकायतों का त्वरित समाधान नहीं हो पा रहा है। निगम की पिछली जोन समिति ने सीवेज प्रेशर मशीन उापलब्धकराने का प्रस्ताव पारित किया था, इस पर अमल नहीं होसका। जोन एक के अंतर्गत वार्ड नंबर तीन, चार एवं पाँच शामिल हैं। इन वाडों में सीवेज लाइनें चौक होने की गंभीर समस्या है। आए दिन लाइनें चौक् हो रही हैं। सीवेज प्रेशर मशीन नहीं होने से नागरिकों को पेरशान होना पड़ता है। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...