(भोपाल) ब्यावरा में 35 साल से तो राजगढ़ विधानसभा सीट पर 20 साल से दूसरी बार नहीं जीता कोई प्रत्याशी

  • 03-Nov-23 12:00 AM

भोपाल,03 नवम्बर (आरएनएस)। राजगढ़ जिले की ब्यावरा और राजगढ़ विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां पांच वर्ष के अंतराल से होने वाली चुनावों में लगातार न तो कोई दल जीत दर्ज कर पाया है और न ही कोई प्रत्याशी लगातार दूसरा चुनाव जीत सका है। विधानसभा चुनाव में हर बार यहां पर नया दल या नया प्रत्याशी ही जीत दर्ज करता है। ब्यावरा विधानसभा सीट पर पिछले 35 सालों में हुए चुनावों में किसी भी दल या उम्मीदवार ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज नहीं की है। ठीक इसी तरह राजगढ़ विधानसभा सीट पर भी पिछले 20 सालों से किसी दल या उम्मीदवार ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज नहीं की है। पांच वर्ष के अंतराल से होने वाले आम चुनाव में मिथक अभी तक नहीं टूट सका है। ऐसे में इस बार फिर से दलों व उम्मीदवारों के सामने वर्षों पुराने मिथक को तोडऩे की चुनौती रहेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment