(भोपाल) भविष्य के डॉक्टर वर्तमान में पी रहे गंदा पानी

  • 08-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,08 अक्टूबर (आरएनएस)। गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) के छात्रावासों में रहने वाले मेडिकल छात्रों को पीने का साफ पानी भी नसीब नहीं हो रहा है। दूषित पेयजल के कारण करीब एक महीने से छात्रावास में हेपेटाइटिस ए फैला हुआ है। अब तक 15 से ज्यादा जूनियन डॉक्टर और पांच सीनियर डॉक्टर हेपेटाइटिस की चपेट में आ चुके हैं। इनमें दो जूनियर डॉक्टरों की हालत बिगड़ गई थी। इनमें से एक अभी भी दिल्ली के अस्पताल में उपचाररत है, लेकिन इतनी बड़ी गड़बड़ी के बावजूद कालेज प्रबंधन अव्यवस्था को दूर कराने के लिए कदम तक नहीं उठा रहा है। करीब एक महीने पहले हॉस्टल में हेपेटाइटिस फैल रहा था। हेपेटाटिस, लिवर को डेमेज करती है और इससे अन्य बीमारियां भी जन्म लेती हैं। छात्रों का आरोप हे कि कई बार प्रबंधन से शिकायत करने के बावजूद इस मामले में कुछ नहीं किया गया। उल्टा मेडिकल छात्रों को कैं पस से बाहर नहीं जाने देने का दबाव बना रहे हैं। जबकि गंदे वाटर कूलरों के साथ हॉस्टल में लगे आरओ भी खराब हो चुके हैं। हालांकि इस मामले में कॉलेज प्रबंधन चुप्पी साधे हुए है। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment