(बड़ी खबर)(जशपुर) चार गौ तस्करों से 16 जीवित और 6 मृत मवेशी किया गया जब्त
- 23-Dec-24 11:10 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
भोपाल,05 नवम्बर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर में चुनावी सभा के दौरान भड़क गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एक नेता मेरी स्व-सहायता समूह की बहनों को धमकी दे रहे हैं। कर्मचारियों को भी धमकी दे रहे हैं, कह रहे हैं कि अगर तुमने गड़बड़ की तो तुम्हारे घर में चूल्हा नहीं जलने दूंगा, तुम्हारे बच्चों का खाना छीन लूंगा। कर्मचारियों को काला पानी भेज दूंगा। उन्होंने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का नाम लेते हुए चेतावनी भरी शब्दों में कहा कि मेरे भांजे-भांजियों का भोजन छीनने की धमकी देने वालों को छोडूंगा नहीं। ऐसे लोगों को ना जीने दूंगा, ना मरने दूंगा।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies