(भोपाल) भाजपा : परफॉर्मेंस और सर्वे को आधार बना काटे टिकट, कुछ जिलों में असंतोष
- 22-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,22 अक्टूबर (आरएनएस)। भाजपा ने जिन तीन मंत्रियों सहित 28 विधायकों के टिकट काटे हैं, उसका आधार परफार्मेंस और सर्वे रिपोर्ट बनाया गया है। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और गौरीशंकर बिसेन चुनाव लडऩे से मना कर चुके थे जबकि मंत्री ओपीएस भदौरिया को ड्राप कर दिया गया है। टिकट कटने से पन्ना, भोपाल, ग्वालियर, चौरई (छिंदवाड़ा) और जबलपुर सहित कई जिलों में दावेदारों का असंतोष भी सामने आया है। अनिल पुरोहित 00000000000000000000000000000000 (भोपाल) निवाड़ी में कांग्रेस पदाधिकारियेां के सामूहिक इस्तीफे भोपाल,22 अक्टूबर (आरएनएस)। निवाड़ी विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने कांग्रेस पार्टी की दूसरी लिस्ट में अमित राय को प्रत्याशी बनाए जाने के विरोध में सामूहिक इस्तीफे लिख दिए। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष को कांग्रेस ने टिकट दिया। निवाड़ी से रोशनी यादव के लिए टिकट की मांग की जा रही है। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...