(भोपाल) भाजपा के प्रवासी करेंगे नाराज नेताओं की किलेबंदी

  • 01-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,01 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश भाजपा विधानसभा चुनाव को लेकर किसी स्तर पर कोई कोर कसर नहीं रखना चाहती है, इसलिए उनके नाराज वरिष्ठ नेताओं की किलेबंदी करने की तैयारी में है। यह काम प्रवासी नेताओं को दिए गए हैं। सूत्रों की मानें तो हर संभाग में आने वाले सात दिन में यह नेता असंतुष्ट नेताओं को समझाने और उन्हें मनाने की कोशिश करेंगे जिससे वे चुनाव के पहले पार्टी छोड़कर ना जाए और प्रत्याशियों के खिलाफ भितरघात भी ना हो। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में भितरघात और नेताओं की नाराजगी की बात सामने आती रही है। बात चाहे जयभान सिंह पैया की हो या फिर पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया की। राष्ट्रीय नेतृत्व ने पवैया को महाराष्ट्र का सह प्रभारी बनाकर संतुष्ट किया है तो मलैया को घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष बनाकर खुश करने की कोशिश की गई है। कहा जा रहा है कि पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया को जल्द ही और अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है। इतना ही नहीं उनके बेटे को इस बार दमोह से भाजपा टिकट देकर जुड़े वोट बैंक को संतुष्ट करने की कोशिश करेगी। सूत्रों की मानें तो नाराज चल रहे नेताओं की जो सूची दिल्ली में है उनमें मंत्री व पूर्व विधायकों के नाम हैं, जिन्हें न तो सरकार में कोई पद मिला है और न ही आगामी चुनाव के मद्देनजर कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। बताया गया है कि इस सूची में उन नेताओं के भी नाम हैं, जिनकी स्थानीय स्तर पर एक-दूसरे के साथ पटरी नहीं बैठ रही है। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment