(भोपाल) भाजपा के शीर्ष नेता हवा के बजाए सड़क से साधेंगे मोर्चा
- 04-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,04 नवम्बर (आरएनएस)। भाजपा मप्र विधानसभा चुनाव के प्रचार में अपने शीर्ष नेताओं के लग्जरी दौरे से दूरी बनारही है। पार्टी ने स्थानीय और केंद्रीय नेताओं से कहा है कि वे किसी भी क्षेत्र में प्रचार के लिए जाएं तोएक बार हेलीकॉप्टर का उपयोग करिें, उसके बाद सड़क मार्ग से ही प्रचार करें। प्रचार में हवाई यात्रा कम करें। सड़क मार्ग से अधिक से अधिक दूरी तय करें। रास्तें में रथ सभा और जनसभा करे। बीच-बीच में अपने रथ में स्थानीय कार्यकर्ताओं और आम लोगों को भी बिठा लें, ताकि उनमें आत्मीयता व नजदीकी का भाव आए। दरअसल पिछले कुछवर्षों में जनता, कार्यकर्ता और नेताओं के बीच दूरी बहुत ज्यादा बढ़ गई है। नेता हेलीकाप्टर से उतरते हैं, भाषण देते हैं और लौट जाते हैं। इससे सकारात्मक भाव कम आता है जो नकारात्मक विचार अधिक आते हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...