(भोपाल) भाजपा नहीं बदलेगी कोई टिकट, जल्दी थम जाएगी बगावत : वीडी शर्मा
- 26-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,26 अक्टूबर (आरएनएस)। मप्र भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा का दावा है कि पार्टी हाईकमान ने राय-मशविरा और सामूहिक निर्णय से टिकट बांटे हैं। कांग्रेस ने भले ही आधा दर्जन सीटों पर टिकट बदल दिए हों लेकिन भाजपा में ऐसा नहीं होगा। पार्टी अपने किसी घोषित प्रत्याशी में फेरबदल नहीं करेगी। गुना-विदिशा में भी टिकट का फैसला भी एक-दो दिन में हो जाएगा। टिकट वितरण के बाद असंतोष और बगावत की खबरों को उन्होंने कार्यकर्ताओं की सहज प्रतिक्रिया और संवाद बताते हुए कहा कि समाधान निकल जाएगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि चुनावम ें हम सर्वाधिक सीटें जीतकर फिर से सरकार बनाएंगे। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...