(भोपाल) भाजपा नेताओं ने चार घंटे की चुनावी रणनीति पर चर्चा
- 09-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,09 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश भाजपा के मुख्यालय में रविवार को फिर से दिग्गज नेताओं ने तकरीबन चार घंटे बैठक की, जिसमें चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कुछ समय तक शामिल रहे। प्रदेश मुख्यालय में हुई बैठक में पार्टी नेताओं ने चुनावी रणनीति पर चर्चा की। बताया गया कि बैठक में इस बात को लेकर भी चचाऊ ई कि जहां भाजपा से लेकर अच्छी खबर नहीं आ रही है, वहं पर यदि और सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ाया गया तो उसका कितना लाभ दूसरे विधानसभा क्षेत्रों और पार्टी को मिल सकता है। सूत्रों की मानें तो दो और सांसदों को भाजपा विधानसभा का टिकट दे सकती है। ये दोनों सांसद आदिवासी क्षेत्रों से चुनाव लड़ सकते हैं। बताया गया है कि दिल्ली के फरमान पर मध्यप्रदेश चुनाव की कमान संभाले नेताओं ने सांसदों को चुनाव लड़ाने को लेकर होमवर्क किया है और इसी होमवर्क पर रविवार को हुई बैठक में नेताओं ने मंथन किया है। बताया गया है कि मंथन के बाद पूरी रिपोर्ट पार्टी मुख्यालय भेजी गई है, जहां पर इस बारे में अंतिम निर्णय होगा कि सांसदों को टिकट दिया जाए या नहीं। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...