(भोपाल) भाजपा ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
- 01-May-24 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 1 मई (आरएनएस)। मंगलवार को भिंड में चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा संविधान की प्रति लहराने के खिलाफ भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। मध्य प्रदेश भाजपा ने राहुल गांधी पर संविधान का अपमान करने और लोगों को उकसाकर हिंसा और अराजकता भड़काने का प्रयास करने का आरोप लगाया। मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन से की शिकायत में कहा है।मंगलवार को भिंड में चुनावी सभा के दौरान संविधान की प्रति लहराकर राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के संसद सदस्यों ने मन बना लिया है कि अगर वह चुनाव जीतेंगे तो इस किताब को फाड़कर फेंक देंगे। संविधान को बदल दिया जाएगा।भाजपा का कहना है कि राहुल गांधी का यह भाषण राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम के प्राविधान का उल्लंघन है, इसलिए उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। भाजपा ने शिकायत में कहा कि अधिनियम की धारा दो के अनुसार राहुल गांधी का आचरण और भाषण अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने भाषण से उपस्थित जनसमुदाय तथा देश की जनता को भड़काने, गुमराह करने तथा अराजकता फैलाने का प्रयास किया है।इससे जनता यह सोच सकती है कि अगर संविधान निरस्त किया जाता है, तो उनको जो लाभ मिल रहे हैं, वे बंद हो जाएंगे, साथ ही अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग में असंतोष पैदा हो सकता है और वे अपने आरक्षण के लिए धरना-प्रदर्शन कर सकते हैं। इसे देखते हुए कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी के विरुद्ध कार्रवाई करने के आदेश दिए जाएं।
Related Articles
Comments
- No Comments...