(भोपाल) भाजपा में शिवराज-शिवप्रकाश और कांगेे्रेस में कमलनाथ-दिग्विजय करेंगे डैमेज कंट्रोल
- 02-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,02 नवम्बर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर कांटे के संघर्ष की स्थिति के बीच बागियों की मौजूदगी से सियासी समीकरण डगमगाने की आशंका बढ़ गई है। इस ऊहापोह से प्रदेश के दोनों बड़े दल भाजपा-कांग्रेस जूझ रहे हैं। बागियों को मनाने के लिए शीर्ष नेताओं को मोर्चा संभालना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की समझाइश पर जबलपुर में भाजपा के बागी कमलेश अग्रवाल पीछे हट गए। बुरहानपुर, मनगवां, आलोट, टीकमगढ़ सहित कतिपय सीटों पर देर रात तक मान-मनौव्वल का दौर चलता रहा। गोटेगांव मेंशेखर चौधरी, भोपाल में आमिर अकील-नासिर इस्लाम, जितेन्द्र डागा और सिवनीमालवा में ओम रघुवंशी सहित कई सीटों पर पूर्व सीएम कमलनाथ व दिग्विजय सिंह डैमेज कंट्रोल की कवायद में जुटे हैं। दो नवम्बर को नाम वापस लेने का अंतिम दिन है। दोनों ही दलों को कमोबेश दो दर्जन से अधिक सीटों पर बागियों का टेंशन बना हुआ है। जबलपुर में मुख्यमंत्री चौहान ने जब कमेश को बुलाकर पार्टी हित में नाम वापस लेने की समझाइश दी, तो वह मान गए और नामंाकन वापस ले लिया। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...