(भोपाल) भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव भाजपा के वार रूम के सेनापति
- 25-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,25 अक्टूबर (आरएनएस)। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने इन दिनों मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की कमान अपने हाथों में ले रखी है। केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव दोनां ही नेता सेनापित की भूमिका में हैं। दोनों ही नेता मौन रहकर पार्टी की सारी रणनीति तैयार कर रहे हैं। कई दिनों से दोनों नेताओं ने मध्य प्रदेश में ही डेरा जमाया हुआ है। ये नेता न सिर्फ मप्र पर नजर रख रहे हैं बल्कि टिकट वितरण से लेकर कार्यकर्ताओं में उठ रहे असंतोष को थामने के साथ ही समन्वय भी बिठा रहे हैं। प्रतिदिन दोनों नेता मप्र के सैंकड़ों नेताओं से संवाद भी कर रहे हैं। इनके वार रूम में विपा की पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। दूसरी ओर, कई नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...