(भोपाल) भोजपुर में बीते तीन चुनावों में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पटवा को लगातार मिली जीत, इस बार एंटीइनकंबेंसी में फंसे
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,29 अक्टूबर (आरएनएस)। रायसेन जिले की भोजपुर विधनसभा भाजपा का गढ़ है। इस विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने बीते तीन चुनावों में भाजपा प्रत्याशी सुरेंंद्र पटवा को लगातार जिताया है। तो इस विधानसभा क्षेत्र के विकास का संकल्प लेकर मौजूदा विधायक सुरेंद्र पटवा एक बार फिर भाजपा का टिकट लेकर चुनाव मैदान में उतरे हैं। तो इस सीट पर कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी चुनाव मैदान में राजकुमार पटेल को उतारा है। कांग्रेस प्रत्याशी यहां अपना पुराना नाता होने और विधनसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का भरोसा मतदाताओं को दिला रहे हैं। वहीं भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता इन दोनों प्रत्याशियों को बाहरी बताकर आक्रोश जता रहे हैं। ऐसी म्मीद है कि जल्द ही कोई भाजपा-कांग्रेस नेता बागी बनकर दावेदारी पेश करेगा। यानि इस चुनाव में एंटी इनकंबेसी से त्रिकोणीय संघर्ष के आसार भी हैं। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...