(भोपाल) भोपाल, इंदौर सहित कई सीटों पर वेट एंड वॉच की रणनीति

  • 16-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,16 अक्टूबर (आरएनएस)। कांग्रेस ने पहली सूची जारी करने के साथ ही भोपाल में उत्तर, दक्षिण-पश्चिम, सागर, बीना, होशंगाबाद, पानसेमल और कुरवाई सहित कई सीटें होल्ड पर कर दीं। कुछ सीटों में दोनों ही पार्टी तू डाल-डाल मैं पात-पात वाली रणनीति पर हैं। भोपाल दक्षिण-पश्चिम सीट परक ब्जा बरकरार रखने कांग्रेस मौजूदा विधायक पीसी शर्मा और दावेदार संजीव सक्सेना के बीच सुलह कराने में जुटी है। सागर में परिवार और जातिगत समीकरण साधने की रणनीति है। कुछ जगहों पर दोनों पार्टियां वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं। होशंगाबाद जिले में कांग्रेस मौजूद विधायक डॉ. सीतासरण शर्मा को टिकट मिलने अथवा कटने पर उनके भाई गिरजा शंकर शर्मा का नाम तुरुप के इक्का की तरह आगे बढ़ाएगी। सागर सीट पर भाजपा ने मौजूदा विधायक शैलेंद्र जैन को रिपीट कर दिया है। बीना में भी दोनों पार्टियों ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment