(भोपाल) भोपाल मंडल ने पांच दिन में टिकट चेकिंग से 2.48 लाख कमाई
- 26-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,26 अक्टूबर (आरएनएस)। भोपाल मंडल में 20 से 24 अक्टूबर तक ट्रेनों में चेकिंग की गई। इस दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 312 यात्रियों से 193560 रुपये जुर्माना वसूला गया। अनियमित टिकट यात्रियों के 113 मामले पकड़े गए, जिनसे 50610 रुपये की वसूली की गई। इसी प्रकार बिना बुक कराए सामान के साथ यात्रा करने के आठ मामले पकड़े गए। इसने 1350 रुपए वसूले गए। कुल 433 मामलों में 2.48 लाख रुपए का रेल राजस्व प्राप्त हुआ। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...