(भोपाल) मध्यप्रदेश में रूठों को मनाने भाजपा ने विस क्षेत्रों में भेजी 100 पदाधिकारियों की टीम
- 03-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,03 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 79 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। घोषणा के साथ ही पार्टी से नाराज नेताओं की संख्या भी बढ़ी है। केंद्रीय मंत्रियों सहित सात सांसदों को चुनावी मैदान में उतारे जाने के बाद जिन विधायकों या दावेदार नेता का टिकट कटा है, वे भी नाराज बताए जा रहे हैं। कुछ ऐसे भी नेता हैं जिन्होंने सूची जारी होने के बाद टिकट की उम्मीद खो दी है। पार्टी ने ऐसे रूठे नेताओं को मनाने के लिए 100 वरिष्ठ पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के स्थानीय नेताओं के साथ बैठक कर क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में माहौल टटोला जा रहा है। बैठक में चुनाव की कार्ययोजना भी तय की जा रही है। साथ ही चुनाव की तैयारी में हुई कमियों को चिह्नित कर इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। यह रिपोर्ट अब चुनाव प्रबंधन समिति को सौंपी जाएगी। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...