(भोपाल) मध्य भारत में भाजपा व कांग्रेस की स्थिति साफ
- 22-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,22 अक्टूबर (आरएनएस)। भाजपा की पाँचवीं सूची आने के साथ ही मध्य भातर अंचल में दोनों प्रमुख दलों के प्रत्याशियों की तस्वीर लगभग स्पष्ट हो गई है। भाजपा ने जिताऊ उम्मीदवार छांटने के साथ जातिगत संतुलन साधने की कोशिश की है। अंचल में कांग्रेस ने जहां सभी सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं वहीं भाजपा ने गुना और विदिशा सीटों को होल्ड कर लिया है। गुना में वर्तमान विधायक या अन्य राजनेता बनाम जाति को साधने की जुगत में पेंच फंसा है। वहीं विदिशा में पूर्वराजनेता की बेटी और एक अन्य कद्दावर के बीच किसी एक को चुनने की चुनौती है। नर्मदापुरम सीट पर कांग्रेस ने भाजपा से आएशर्मा परिवार के बड़े भाई गिरिजाशंकरशर्मा को टिकट दे दिया है। जकि भाजपा यहां डॉ. सीतासरण शर्मा को टिकट दे दिया है। इससे इस सीट पर सगे भाई आमने-सामने होंगे। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...