(भोपाल) मप्र में रिटर्न ऑफ कोरोना

  • 18-Oct-25 12:00 AM

भोपाल,28 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मरीज बढऩे लगे हैं। इंदौर में कोरोना संक्रमण दोबारा तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे के भीतर जिले में नौ नए मरीज मिले हैं। इन पॉजिटिव मरीजों के सामने आने के बाद प्रशासन अलर्ट पर है। जिन इलाकों में संक्रमित मिले हैं वहां स्वास्थ्य अमला तैनात कर दिया गया है। अपको याद दिला दें कि कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी लहर के समय इंदौर कोरोना का हाटस्पॉट रहा है। प्रदेश में सबसे अधिक मरीज इंदौर से ही निकलकर सामने आए थे। गौरतलब है कि पिछले छ: दिनों में प्रदेश के दस जिलों में कोरोना के 60 से अधिक केस मिले हैं। जिन जिलों में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ रहा हैउनमें भोपाल, धार, इंदौर, होशंगाबाद, सागर, नरसिंहपुर और जबलपुर शामिल है। इसके अलावा नीमच, रतलाम, राजगढ़ में एक-एक मामले आए हैं। मध्य प्रदेश में कोरोना अब कुल सात लाख 92 हजार 747 संक्रमित मिल चुके हैं।अनिल पुरोहित/अशफाक




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment