(भोपाल) मप्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री और रहली विधानसभा के जनप्रिय नेता गोपाल भार्गव करेंगे आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे, भार्गव के समर्थन में रहली क्षेत्र के व्यापारी बड़ी संख्या में होंगे शामिल

  • 25-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,24 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री और बुंदेलखंड के भाजपा प्रत्याशी जिन्हें वहां के लोग बुंदेलखंड का अटलबिहारी वाजपेयी कहते हैं वह प्रात: 11 बजे रहली में पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल करेंगे इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक विशेष रूप से उपस्थित रहेेंगे, नामांकन दाखिल करने के पश्चात केन्द्रीय मंत्री डॉ. खटीक और भार्गव एक जनसभा को संबोधित करेंगे, अभी तक व्यापारियों द्वारा अपने प्रतिष्ठान बंद करने की खबरें किसी आंदोलन या हड़ताल के समय आपने सुनी होंगी लेकिन यह शायद पहला अवसर होगा कि अपने क्षेत्र के जनप्रिय नेता प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद करके एक जनसभा में भी सम्मिलित होंगे, नामांकन दाखिल करने के पश्चात गोपाल भार्गव रहली स्थित कृषक स्टेडियम में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे इस अवसर पर गढ़ाकोटा व रहली के सभी व्यापारियों ने अपना प्रतिष्ठान बंद रखेंगे, रहली विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-39 बुंदेलखंड अंचल की वह विधानसभा है जिसमें पिछले आठ चुनावों से भाजपा का कब्जा है वर्ष 1985 में पंडित गोपाल भार्गव ने प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र भरा था तब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा तत्कालीन विधायक महादेव प्रसाद को भार्गव ने शिकस्त देकर कांग्रेस की इस परम्परागत सीट पर जीत हासिल की थी तब से लेकर आज तक लगातार आठ चुनावों में गोपाल भार्गव अपराजित योद्धा रहे हैं। वर्ष 1990 के चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री मुकेश नायक को गोपाल भार्गव ने सर्वाधिक मतों से हराकर प्रदेश में जीत के अंतर का रिकार्ड कायम किया था, विधानसभा चुनाव 2023 में फिर एक बार भाजपा के नेतृत्व में पं. गोपाल भार्गव की वरिष्ठता अनुभव व लोकप्रियता का सम्मान करते हुए उन्हें नौंवी बार भाजपा का प्रत्याशी घोषित किया गया है। गोपाल भार्गव आज प्रात: 11 बजे एसडीएम कार्यालय रहली में करीब एक लाख पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल करेंगे इसके बाद एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे नामांकन दाखिल करने के अवसर पर भारत सरकार के मंत्री वीरेन्द्र कुमार खटीक भी उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिऐ रहली विधानसभा क्षेत्र के 300 विधानसभा केंद्र के कार्यकर्ताओं को पीले चावल देकर आमंत्रित किया गया है रहली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रहली, गढ़ाकोटा व शाहपुर के सभी व्यापारी पं. गोपाल भार्गव के समर्थन में अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद करके आज रहली में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने का निर्णय लिया है, पिछले विधानसभा के चुनाव की तरह हर बार चुनाव प्रबंधन गोपाल भार्गव के पुत्र अभिषेक भार्गव स्वयं देख रहे हैं इस अवसर पर उनकी पुत्रवधु शिल्पी भार्गव भी महिलाओं के बीच जाकर गोपाल भार्गव के लिये महिलाओं से अधिकतम वोट दिलाने का प्रयास कर रही हैं, मध्यप्रदेश के विधानसभा में सबसे वरिष्ठ विधायक तथा भाजपा के नेता पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव सहित मुलाकात सीधी बात एवं निरंतर कर्म यही मेरा धर्म जैसे वाक्यों का अनुसारण कर लोगों की सेवा व मदद व विकास की राजनीति के आदर्श पुरुष हैं विगत दिवस गोपाल भार्गव को सर्वश्रेष्ठ मंत्री का सम्मान मिला था, गोपाल भार्गव ऐसे नेता हैं जो विगत दो चुनाव घर से निकले बिना ही जीते हैं, इस बार भी गोपाल भार्गव की जीत का अंतर एक लाख से अधिक मतों का होना चाहिए क्षेत्र के युवाओं में गोपाल भार्गव के प्रति इतनी दीवानगी है कि उन्होंने अपने सिर पर गोपाल भैया लिख रखा है। अवधेश पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment