(भोपाल) मलेशिया के डॉक्टर ने की बड़ी आंत के कैंसर की लाइव सर्जरी

  • 29-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,29 अक्टूबर (आरएनएस)। शहर के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आइजीएस इंटरनेशनल कांंफ्रेंस आयोजित की जा रही है, जिसमें देश-विदेश के प्रख्यात लेप्रोस्कोपिक एवंरोबोटिक सर्जन शामिल हो रहे हैं। पहले दिन कई लाइव सर्जरी दिखाई गई। इस दौरान मलेशिया से आए डॉ. शियान हैन किम ने दूरबीन पद्धति से मरीज की बड़ी आंत में कैंसर का जो सरफराज बेग ने वेंट्रल हार्निया का आपरेशन किया। इसी प्रकार डॉ. अश्विन थांग ने मरीज के पित्त की थैल्ी की तो मुंबई से आई डॉ. निधि खंडेलवाल ने हार्निया का आपरेशन करने चिकित्सकों को तकनीक से अवगत कराया। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment