(भोपाल) मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क : 2024 तक बनेगा कनेक्टिविटी की व्यवस्था करेगा

  • 01-Oct-23 12:00 AM

एनएचएआई भोपाल,01 अक्टूबर (आरएनएस)। पीथमपुर में प्रदेश का पहला मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क (एमएमएलपी) बनाया जाएगा। पार्क से व्यापारिक कारोबार का संचालन वर्ष 2025 से प्रारंभ हो जाएगा। यह प्रोजेक्ट पीथमपुर औद्योगिक खेत्र, परिधान और फार्मा क्लस्टर के पास और इंदौर टिहि-दाहोद रेल लाइन के पास होगा। प्रस्तावित महू रिंग रोड इंदौर हवाई अड्डा से महज तीस किलोमीटर की दूरी पर होगा जिससे माल परिवहन और आवाजाही में ज्यादा समय न लगे। इसकी अनुमानित लागत 1,110.58 करोड़ रुपए होगी। परियोजना पीपीपी मोड पर बनाई जाएगी। मध्य प्रदेश को इस पार्क सहित 14500 करोड़ की सौगात पीएम मोदी दो अक्टूबर को देेंगे। एमएमएलपी तैयार करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड, रेल विकास निगम लिमिटेड और मप औद्योगिक विकास निगम की एस एसपीवी गठित की गई हे। एनएचएआई महू-इंदौर रिंग रोड के जरिए इस पार्क को आस-पास के नेशनल हाईवे और दिल्ली-वड़ोदरा-मुम्बई एक्सप्रेस-वे से जोडऩे का काम होगा। ये तीन चरणों में विकसित होगा। इसका विकास और विस्तार 45 वर्ष में होगा। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment