(भोपाल) महाकौशल विंध्य में पिता की जगह बेटी को मौका, सात विधायकों के काटे टिकट

  • 22-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,22 अक्टूबर (आरएनएस)। महाकौशल-विंध्यसे भाजपा ने सात विधायकों के टिकट काट दिए हैं, जबकि बालाघाट से नर्मदा घाटी विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन के बदले उनकी बेटी मौसम बिसेन को उतारा है। पाँचवीं सूची में जबलपुर की उत्तर मध्य सीट से पार्टी ने भाजयुमो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे को उम्मीदवार बनाया है। पिछले चुनाव में यहां पूर्व मंत्री शरद जैन पराजित हुए थे। सिहोरा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट से जबलपुर जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष बरकड़े को प्रत्याशी बना भाजपा ने वर्तमान विधायक नंदनी मरावी का टिकट काटा है। मंडला से पूर्व राज्यसभा सदस्य संपतिया उइके को टिकट दिया गया और विधायक देव सिंह सैयाम का टिकट काट दिया गया। बालाघाट के वारासिवनी और रीवा के त्योंथर से हाल ही में भाजपा में शामिल हुए क्रमश: दीपक जायसवाल और सिद्धार्थ तिवारी को टिकट दिया गया है। दमोह से फिर पूर्व मंत्री जयंत मलैया पर पार्टी ने भरोसा जता है। शहडोल की ब्यौहारी सीट से शरद कोल को लगातार दूसरी बार टिकट मिला है। उमरिया जिले की बांधवगढ़ सीट से शिवनारायण सिंह को फिर से प्रत्याशी बनाया गया है। सिवनी के केवलारी से विधायक राकेश पाल सिंह फिर मैदान में होंगे तो लखनादौन से विजय उईके को फिर से मौका मिला है। सिंगरौली जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर वर्तमान विधायकों को टिकट नहीं दिया गया है। सिंगरौली से राम लल्लू वैश्य की जगह रामनिवास शाह, चितरंगी से अमर सिंह की जगह पूर्व श्रम मंत्री स्व. जगन्नाथ सिंह की बहू राधा सिंह, देवसर से सुभाष रामचरित वर्मा की जगह पूर्व विधायक राजेंद्र मेश्राम को टिकट दिया गया है। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment