(भोपाल) महापौर ने आईटीआई के दीक्षांत समारोह में प्रमाण पत्र किए वितरित
- 04-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। महापौर मालती राय ने आईटीआई के दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होकर सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।महापौर मालती राय ने शनिवार को आईटीआई में आयोजित दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होकर कौशल विकास योजना के तहत आईटीआई के विभिन्न ट्रेडों में सफलता अर्जित करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर आईटीआई प्रबंधन द्वारा महापौर मालती राय सहित अन्य अतिथियों का सम्मान स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। महापौर मालती राय ने सफल प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी प्रेषित की। इस अवसर पर प्राचार्य श्रीकांत गोलाईत के अलावा उमा शर्मा, एस.पी.एस. सेंगर, दिव्या अत्रे सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापकगण, विद्यार्थी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...