(भोपाल) माधो महाराज की प्रथम परिकल्पना मोदी सरकार में हो रहा पूरी
- 08-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,08 अक्टूबर (आरएनएस)। ज्योतिरादित्य सिंधिया को कहा -मेरे पूज्य पिताजी माधवराव सिंधिया जी और मेरे पूर्वज माधो महाराज प्रथम ही परिकल्पना के अनुरुप शिवपुरी (मध्य प्रदेश) में माधवराष्ट्रीय उद्यान में बाघों की दहाड़ गूंजी है। 13.32 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली इस उद्यान की 13.5 किमी बाउंड्री दीवार के शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त हुआ जो आस-पास के लोगों और उद्यान के बीच एक सुरक्षा कवच का काम करेगी 130 वर्ग किमी क्षेत्रफल में फैले इस राष्ट्रीय उद्यान में वर्तमान में तीन बाघ निवास कर रहे हैं तथा भविष्य में दो अतिरिक्त बाघों के पुर्नस्थापना की योजना है। ये दीवार उनकी रक्षा के लिए भी महत्वपूण्र होगी, साथ ही शिवपुरी को एक उत्कृष्पर्यटन स्थल में विकिसत करने में भी ये कदम सहायक सिद्ध होगा। मेरे पूर्वजों और ग्वालियर चंबल संभाग की जनता के सपनों को निरंतर साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को धन्यवाद देता हूँ। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...