(भोपाल) मानव तस्करी : पुलिस ने दिल्ली से महिला डॉक्टर को किया गिरफ्तार

  • 29-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,29 अक्टूबर (आरएनएस)। भोपाल में नवरात्र के दौरान कन्याभोज के बहाने कफ्र्यू वाली माता के मंदिर के सामने से दो बच्चियों के अपहरण व मानव तस्करी से जुड़े मामले में पुलिस ने महिला डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। उसे साउथ दिल्ली के बदरपुर से गिरफ्तार कर भोपाल लाया जा रहा है। पुलिस की टीम पिछले दो दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए थी। पुलिस के अनुसार, शनिवार को अलग-अलग टीमों ने स्थानीय पुलिस की मदद से डॉक्टर कुमारी शक्ति देवी उर्फ डॉक्टर सीमा को दिल्ली से हिरासत में लिया। महिला डॉक्टर को भोपाल लाकर पूछताछ की जाएगी। साथ ही मामले से जुड़े आरोपियों से आमना-सामना कराया जाएगा। पुलिस ने इस मामले में पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। कोतवाली पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर नवरात्र में कफ्र्यू वाली माता मंदिर के सामने से दो मासूम बच्चियों का अपहरण करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था। मामले में पुलिस ने कोलार की पॉश कॉलोनी इंग्लिश विला में रहने वाली अर्चना सैनी (36), उसके लिव इन पार्टनर निशांत (31), बेटे सूरज (19), नाबालिग बेटे सूरज की गर्लफ्रेंड मुस्कान (20) को हिरासत में ले लिया था। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर चार दिन की रिमांड पर लिया है। पूछताछ में पता चला था कि गिरोह की मास्टर माइंड अर्चना दिल्ली की एक डॉक्टर से जुड़ी हुई है, जो फरीदाबाद में नर्सिंग होम का संचालन करती है। गत दिवस एक टीम दिल्ली रवाना हुई और उसे गिरफ्तार किया गया। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment