(भोपाल) माहौल बनाने के लिए करनी पड़ रही मशक्कत, संगठन ने रणनीति के साथ खुद संभाला मैदान
- 02-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,02 नवम्बर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जिन चार सांसदों को उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा है उन्हें अपने ही क्षेत्रों में कड़ी प्रतिद्वंद्विता मिल रही है। इसके लिए संगठन ने स्वयं कमान संभाल कर नई रणनीति के साथ मैदान संभाल लिया है। गौरतलब है कि सरकार चला रही भाजपा अपनी स्थिति सुधारने चार सांसदों को विधानसभा चुनाव में अलग-अलग सीट से प्रत्याश्ीा बनाया है। जानकार मान रहे हैं कि फिलहाल इन चारों सांसदों को अपनी जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है। सतना से चार बार के सांसद गणेश सिंह को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है। यहां से कांग्रेस ने मौजूदा विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को एक बार फिर मैदान में उतारा है। पिछले चुनाव से हपले यहां से भाजपा जीतती आ रही है, लेकिन पिछले चुनाव में शंकरला तिवारी को हराकर सिद्धार्थ ने कांग्रेस की झोली में ये सीट डाली थी। इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें नगरीय निकाय चुनाव में मेयर पद का टिकट भी दिया, पर वे अपनी जीत को बरकरार नहीं रख सके। इधर भाजपा के लिए भी सर्वे की रिपोर्ट ने मुसीबत पैदा कर दी कि यदि भाजपा ने पुराने चेहरे मैदान में उतारे, तो जीत मुश्किल में पड़ सकती है। ऐसे में पार्टी ने यहां से सांसद गणेश सिंह को मैछान मेंउतार दिया। कहा जा रहा है कि इससे दूसरे दावेदार अपने आपको उपेक्षित समझ रहे हैं। यह अलग बात है कि यहां से किसी ने खुल कर विरोध नहीं किया, लेकिन टिक्ट की चाह रखने वाले दूसरे नेता अंदरूनी तौर पर गणेश सिंह के लिए मुसीबत बन रहे हैँ। यह रिपोर्ट पार्टी मुख्यालय तक पहुंच गई है ओर संग्ठन ने इससे उबरने की तैयारी शुरु कर दी है। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...