(भोपाल) मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री, केंद्रीय मंत्री, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने बूथों पर सुना मन की बातÓ कार्यक्रम

  • 27-Jul-25 12:00 AM

भोपाल, 27 जुलाई (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को भोपाल के शाहपुरा मंडल के वार्ड क्रमांक 50, बूथ क्रमांक-202 के शील पब्लिक स्कूल गुलमोहर में, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी विधानसभा के पाढर मंडल के बूथ क्रमांक 339 पर, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने रायसेन जिले के सांची विधानसभा के खरवई मंडल के बूथ क्रमांक 88 में, पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने करूणाधाम मंडल के वार्ड क्र 27, कोटरा कमला नगर, कम्युनिटी हॉल, बूथ क्र. 48 में एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी ने भोपाल ग्रामीण जिले के हर्राखेडा मंडल के गुनगा बूथ के बूथ क्रमांक 209 स्थित सामुदायिक भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजनों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। इसी तरह केंद्रीय व प्रदेश शासन के मंत्रीगण, प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकताओं ने प्रदेश के बूथों पर मन की बातÓ कार्यक्रम को सुना।मन की बात लोकतंत्र और देशभक्ति को सशक्त बनाने वाला कार्यक्रम-डॉ. मोहन यादवमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मन की बात सुनने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम लोकतंत्र और देशभक्ति को सशक्त बनाने वाला कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही विकास यात्रा में हम सबको सहभागी बनना चाहिए। मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश के हर कोने की सकारात्मक जानकारियां साझा होती हैं और आपसी रिश्ते मजबूत होते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने भोपाल की स्वच्छता उपलब्धि पर चर्चा कर इसकी सराहना की है। भोपाल की स्वच्छता और रातापानी टाइगर रिजर्व की चर्चा मध्यप्रदेश के लिए गौरव की बात है। प्रधानमंत्री जी ने चंदेरी और महेश्वरी साडिय़ों के प्रचार-प्रसार पर बल दिया है। मध्यप्रदेश सरकार स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बाजार उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने सावन और राखी के महत्व पर कहा कि बेटियां दो घरों की शोभा होती हैं। मध्यप्रदेश सरकार बहन-बेटियों को सम्मान देने और उन्हें आर्थिक रूप से और सशक्त बनाने के लिए रक्षाबंधन पर सवा करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों को 250 रूपए उपहार देने का निर्णय लिया है।मुख्यमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा सिंह जादौन, प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी, जिला अध्यक्ष रविन्द्र यति, पूर्व विधायक शैलेन्द्र प्रधान, धुव्रनारायण सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष विकास विरानी, हिरेन्द्र बहादुर सिंह, सुरजीत सिंह चौहान, संतोष पांडे, पार्षद स्नेहलता भगवत रघुवंशी, मंडल अध्यक्ष पियूष सिसोदिया सहित जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।मन की बातÓ कार्यक्रम राष्ट्र की एकता व निर्माण की दिशा में गहरी सोच- हेमंत खण्डेलवालभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की मन की बातÓ कार्यक्रम हमेशा राष्ट्र की एकता और निर्माण की दिशा में गहरी सोच को दर्शाती हैं। प्रधानमंत्री जी ने जन-जन को एक सूत्र में पिरोने और विकसित भारत के निर्माण के लिए मार्गदर्शित करते हुए मध्यप्रदेश के किलों का भ्रमण करने पूर्वजों के शौर्य और पराक्रम पर गर्व करने का जो मार्ग बताया है, निश्चित रूप से वह हम सबके लिए गौरव की बात है। प्रधानमंत्री जी ने भोपाल में महिलाओं के समूह द्वारा पार्कों की सफाई और स्वच्छता के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना कर महिलाओं को प्रोत्साहन देने के साथ हम सबको स्वच्छता के प्रति और सजग रहने का मार्ग दिखाया है। प्रधानमंत्री जी के सकारात्मक विचार से ही देश में स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता आई और आज स्वच्छता की रैकिंग में शहरों के साथ गांव भी तेजी से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करने को तैयार हैं। खण्डेलवाल ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को मन की बात कार्यक्रम सुनना चाहिए एवं प्रधानमंत्री जी से प्रेरणा लेकर स्वच्छता, स्वरोजगार, पर्यावरण संरक्षण, जन संरक्षण एवं संस्कृति के क्षेत्र में छोटे-छोटे प्रयास करने चाहिए। खण्डेलवाल ने ग्राम बजरवाड़ा में जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नवांकुर सखियों को उपहार स्वरूप बेलपत्र के पौधे सौंपे। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर, भाजपा प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पंवार, पूर्व विधायक मंगल सिंह धुर्वे उपस्थित रहे।मन की बातÓ कार्यक्रम जनसंवाद का सशक्त माध्यम- अजय जामवालभाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने मन की बात कार्यक्रम के पश्चात कहा कि मन की बात केवल एक रेडियो कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह राष्ट्र के कोने-कोने में जनसंवाद का सशक्त माध्यम है। आज महिलाओं और ग्रामीण नागरिकों की सक्रिय भागीदारी देखकर यह स्पष्ट होता है कि प्रधानमंत्री जी का संदेश हर दिल तक पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के रूप में देश के पास एक सशक्त नेतृत्व है। प्रधानमंत्री जी अपने कार्यक्रम में राजनीति से ऊपर उठकर सामाजिक विषयों पर चर्चा करते हैं। मोदी जी मन की बातÓ के माध्यम से देश को जागृत करने का कार्य कर रहे हैं। हम सभी कार्यकर्ता अपने-अपने गांव और मोहल्ले में मन की बातÓ को सुने और जनता को भी सुनाएं। इस अवसर पर पूर्व मंत्री व विधायक रामपाल सिंह, पूर्व मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी, पार्टी के प्रदेश मंत्री लोकेंद्र पाराशर, जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीना, मंडल अध्यक्ष मिथिलेश पटेल एवं बूथ अध्यक्ष मनपूर्ण राय उपस्थित रहे।मन की बात कार्यक्रम सामाजिक आंदोलन और जनक्रांति बन गया है- विष्णुदत्त शर्माभाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम देश के जन-जन की बात, सामाजिक आंदोलन और जनक्रांति बन गया है। प्रधानमंत्री जी मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे लोगों का उल्लेख करते हैं जो पर्दे के पीछे रहकर समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज कार्यक्रम के माध्यम से देश के नौजावन और छात्रों में यह भाव जागृत किया कि भारत स्पेस तकनीक में दुनिया का नेतृत्व कर रहा है। उन्होंने विशेष रूप से इसका उल्लेख किया है। उन्होंने ओलंपिक और ओलंपियाड के साथ लगातर स्वच्छता में भारत का नेतृत्व कर रहे इंदौर और भोपाल का उल्लेख किया है। प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छता के अभियान में जुटी बहनों के योगदान का भी उल्लेख किया है। उन्होंने 7 अगस्त को आने वाले नेशनल हैंडलूम दिवस पर वोकल फोर लोकल का जिक्र करते हुए स्थानीय कारीगरों और उत्पादों को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया है। उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष मुकेश देहाड़े एवं बूथ अध्यक्ष नन्द किशोर तेलकर उपस्थित रहे।मन की बातÓ कार्यक्रम आम आदमी के जीवन में प्रेरणा देता है- हितानंद जीभाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी ने मन की बात कार्यक्रम के पश्चात कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम से हर बार लोगों को कुछ नई प्रेरणा मिलती है। यह कार्यक्रम एक उत्सव है, जिससे काफी कुछ सीखकर लोग उसे अपने जीवन में उतारने की कोशिश कर सकते हैं। देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब एक सेवक ऊंचे पद पर रहने के बावजूद जनता से सीधे संवाद कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जी ने कार्यक्रम की शुरुआत से ही कभी इसको राजनीतिक मंच नहीं बनने दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम आम आदमी के जीवन को प्रेरणा देता है। हितानंद जी ने सामुदायिक भवन परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र शर्मा, भोपाल ग्रामीण जिला अध्यक्ष तीरथ सिंह मीणा, मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह जाट, बूथ अध्यक्ष उमेश सिंह राजपूत सहित जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को भोपाल स्थित निवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के Óमन की बातÓ को सुना। केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके ने रविवार को बैतूल विधानसभा के खेड़ी सावलीगढ़ मंडल अंतर्गत ग्राम टेमनी के बूथ क्रमांक 38 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने रविवार को भोपाल में करुणाधाम मंडल के वार्ड क्रमांक 27, बूथ क्रमांक 39 स्थित गोमती कॉलोनी परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के Óमन की बातÓ कार्यक्रम को सुना। प्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को इंदौर में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के वार्ड 15 में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का Óमन की बातÓ कार्यक्रम को सुना। जिसके पश्चात एक पेड़ मॉ के नामÓ अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment