(भोपाल) मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी अमल नहीं

  • 08-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,08 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ ने वित्त विभाग और वन विभाग पर सीएम की घोषणा का अनदेखा करने के आरोप लगाए हैं। संगठन के प्रान्ताध्यक्ष रामयश मौर्य ने बताया कि मध्यप्रदेश वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ के प्रयासों से 11 सितम्बर को वन शहीद दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कर्मचारियों के संगठन की घोषणा की थी। लेकिन वनरक्षकों के मूल वेतन में संशोधन के प्रस्ताव पर वित्त विभाग एवं वन विभाग की लीपापोती कर रहा है। जिससे सीएम की घोषणा पर तक आदेश जारी नहीं किया जा सका है। इस वजह से वन कर्मचारियों की वर्षों पुरानी मांगों पर अब तक अमल नहीं हो सका है। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment