(भोपाल) मैं भले ही राम नहीं लेकिन मुन्ना ने भरत जैसा काम किया ...

  • 09-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,09 अक्टूबर (आरएनएस)। भाजपा हाईकमान ने विधायक जालम सिंह पटेल का टिकट काटकर उनके ही बड़े भाई एवं केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेली को नरसिंहपुर से उम्मीदवार घोषित कर इस सीट को सुर्खियों में ला दिया है। यह पहला मौका है जब जब पांच बार के सांसद प्रहलाद पटेल विधानसभा के चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं। यह कहते हैं कि मैं भले ही राम नहीं हूं लेकिन मेरे अनुज ने अंगद की तरह कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मुझे अपेन अनुज मुन्ना भैया (जालम सिंह पटेल) पर गर्व है, वह चुनाव लड़ता तो उसकी ऐतिहासिक जीत होती। ऐसे समय में जब राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं आपसी रिश्तों को खत्म् कर रही हों, मुन्ना भैया ने प्रेम और सम्मान की एक नई तस्वीर प्रस्तुत की है। प्रहलाद ने यह भी बताया कि जब उन्हें हाईकमानक ी तरफ से चुनाव के लिए कहा गया तो मैंने अनुज से कहा कि मुन्ना भैया ने यही कहा कि हम दोनों के चुनाव लडऩे से गलत संदेश जाएगा। इसीलिए आप ही नरसिंहपुर से चुनाव लड़ें मैं नहीं लडूंगा। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment