(भोपाल) मोदी जी चुनाव तो छोड़ो प्रदेश की जनता को शुद्ध हवा तो उपलब्ध कराकर जीने तो दो
- 04-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,04 नवम्बर (आरएनएस)। यह सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में देश के आईएएस अधिकारियों के बारे में यह कहा था कि पता नहीं यह आईएएस बाबुओं की फौज देश में तैयार कर रखी है जो फर्टिलाइजर का कारखाना भी चला लेते हैं और हेलीकाप्टर भी चला लेते हैं, पता नहीं यह आईएएस बाबू क्या-क्या नहीं कर लेते हैं, उनके द्वारा लोकसभा में कहे इन शब्दों का अक्षरश: मप्र की शिवराज सरकार में आईएएस बाबूओं के कारनामे देखने को मिल रहे हैं, मप्र की शिवराज सरकार में 17 सालों से देखने को मिल रहे हैं इस दौरान इन आईएएस बाबुओं ने सरकारी योजनाओं की फर्जी आंकड़ों की रंगोली सजाकर सरकारी खजाने को चूना तो लगाया ही है साथ ही इस प्रदेश की बहुमूल्य परिसंपत्ति तक बेचकर खजाने को चूना लगाने में कसर नहीं छोड़ी, यही नहीं इन बाबुओं और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और उनके वित्तमंत्री की मिलीभगत से प्रदेश में विकास के नाम पर यह मप्र लाखों का कर्जदार हो गया है और आज भी पाई-पाई को तरस रहा है अभी हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा फिर कर्ज लिया गया है। इन आईएएस बाबुओं की मेहरबानी के चलते विकास के फर्जी आंकड़ों की रंगोली तो सजी ही है साथ ही प्रदेश में पैदा होने वाला बच्चा भी 40 हजार रुपये का कर्ज लेकर आ रहा है इन आईएएस बाबुओं की कारस्तानी देखो जिस आईएएस बाबू पर भ्रष्टाचार का आरोप चस्पा है उस आईएएस बाबू के हाथों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस प्रदेश के प्रदूषण मंडल बोर्ड का मेम्बर सचिव बनाकर इस प्रदेश की जनता को अब शुद्ध हवा भी नसीब नहीं हो पा रही है, इन आईएएस बाबू यह शिवराज के द्वारा प्रदूषण मण्डल में विराजमान भ्रष्ट आचरण का तमगा लगाए प्रदूषण मण्डल बोर्ड के सचिव का पद संभालते ही प्रदेश में अन्य विभागों की तरह फर्जी आंकड़ों की रंगोली सजाकर इतना वायु प्रदूषण कर दिया कि लोगों को फैक्ट्री और शराब फेक्ट्रियां जिनमें प्रदूषण मण्डल बोर्ड के अनुसार वायु प्रदूषण की आधुनिक मशीन लगी हुई है लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त यह आईएएस बाबू की कृपा से इस प्रदेश की सारी शराब फैक्ट्रियां दिनभर जहरीला धुंआ उगल रही हैं यह स्थिति प्रदेश में लगे हजारों क्रेशरों की है इन क्रेशरों से जो वायु फैल रही है उससे प्रदेश में अभी तक इस साल 1660 लोगों की मृत्यु हो गई यह मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकारी आंकड़े हैं अभी इन मौतों का सिलसिला थमा नहीं है और अभी भी अस्पताल में 27 इंफेक्टेड मरीज पहुंच रहे हैं लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त शिवराज के चहेते यह प्रदूषण मण्डल के मेम्बर सचिव को इतनी फुर्सत नहीं कि इस प्रदेश के लोगों को जीने का अवसर प्रदान करें प्रदेश में कहीं भी चले जाओ प्रदूषण मण्डल के अधिकारियों की मिलीभगत से किसी न किसी फैक्ट्री से जहरीला धुंआ निकलता ही नजर आएगा, लेकिन जिनके बारे में प्रदेश की जनता कहने लगी है कि जिन नोटों से भरी जेबों वाले प्रदूषण मण्डल बोर्ड के मेम्बर से लेकर अधिकारियों को यह प्रदूषण नजर नहीं आता है, मोदी जी आप दिल्ली, छत्तीसगढ़ और कांग्रेसी सरकारों को खूब घेरते हैं और नित्य नये-नये आरोप लगाते हैं मगर कम से कम इस चुनाव के पहले इस प्रदेश की जनता जो शिवराज के अधिकारियों के भ्रष्ट नीतियों से तो परेशान है ही क्योंकि इस प्रदेश में फिल्म स्टार राजेश खन्ना की फिल्म अपना देश की तरह बिना फाइल पर वजन रखे खिसकती नहीं है, प्रदूषण मण्डल बोर्ड में तो और भी हालत बद से बदतर हैं, यहां अधिकारियों की स्थिति यह है कि अधिकारी को अपने विभाग का ज्ञान नहीं है, जब कोई अपनी समस्या लेकर जाता है तो वह लोगों से पूछते हैं कि यह क्या है और क्या होता है, जरा समझाइये, क्योंकि उन्हें तो सिर्फ सरकारी योजनाओं की फर्जी रंगोली सजाने का काम शिवराज शिवराज सरकार में सीखा है, मोदी जी इस प्रदेश की जनता मतदान से पूर्व इस प्रदेश में अपनी नहीं शिवराज सरकार और उनके नवरत्नों को विजयी बनाने के लिये पब्लिक से अपील करने के लिये घूमेंगे जरा इस प्रदेश में स्थापित उद्योग जो अपनी चिमनी से जहरीला धुंआ उगलकर इस प्रदेश को मौत के घाट उतरने में लगे हैं इस पर तो रोक लगाइये, शिवराज सरकार के भ्रष्ट मंत्रियों और उनके अधिकारियों के यहां ईडी के छापे पड़वाइये क्योंकि आपकी नजर में यह तो सब दूध के धुले हुए हैं, लेकिन कम से कम जो शिवराज ने भ्रष्टाचार का तमगा लगाये प्रदूषण मण्डल बोर्ड के मेम्बर सचिव के पद पर बैठाल रखा है उसे ठीक करके इस प्रदेश की आबो हवा ठीक करने की मेहरबानी करें हालांकि इस संबंध में एनजीटी ने भी सख्ती दिखाई लेकिन शिवराज ने आईएएस बाबू को प्रदूषण मण्डल के मेम्बर सचिव का दायित्व सौंप रखा है वह उसी पैटर्न पर चलकर वायु प्रदूषण के मामले में लापरवाही बरत रहे हैं उससे तो बचाइये, इस प्रदेश की जनता की आपसे हाथ जोड़कर अपील है वैसे तो आपकी कार्यशैली से भाजपा नेताओं के मुखाग्रबिन्द से आयेदिन नये-नये अजूबे सुनने को मिलते हैं कम से कम इस प्रदेश की जनता को वायु प्रदूषण से मुक्त कराकर शुद्ध वायु उपलब्ध कराने की मेहरबानी करें तो कृपा होगी?
Related Articles
Comments
- No Comments...