(भोपाल) राजधानी में डेंगू बन रहा सबसे बड़ी परेशानी

  • 06-Nov-23 12:00 AM

भोपाल,06 नवम्बर (आरएनएस)। राजधानी में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सरकारी और निजी अस्पतालों में अब तक छह सौ से अधिक डेंगू के मरीजों की पुष्टि की जा चुकी है। अभी तक मलेरिया विभाग के सामने आए मामलों में डेंगू से पीडि़त बच्चों की संख्या भी सबसे अधिक है। इनमें छोटे बच्चे भी डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। मलेरिया विभाग की मानें तो शहर के अलग-अलग अस्पतालों में अब तक 128 बच्चों मेें डेंगू की पुष्टि की जा चुकी है। जेपी अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय पाटीदार ने बताया कि डेंगू से पीडि़त बच्चे भी आ रहे हैं। सभी बच्चों को समय पर जांच के बाद उपचार मिल गया। इस कारण उनके केस में किसी तरह की परेशानी ही नहीं आई। बच्चों को प्लेटलेट्स की आवश्यकता ही नहीं हुई। उन्होंने बताया कि अभी तक आने वाले केसों में डेंगू को लेकर कोई गंभीर नहीं है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment