(भोपाल) राज्य सरकार संकट की घड़ी में सोनम रघुवंशी के परिवार के साथ है-मुख्यमंत्री डॉ. यादव

  • 07-Jun-25 12:00 AM

भोपाल, 07 जून (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मेघालय घूमने गए इंदौर के नवविवाहित दंपती के साथ हुई दुर्घटना पर मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा से चर्चा की। उन्होंने इस संबंध में सीबीआई जांच आदेशित करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्सÓ पर की गई पोस्ट में कहा कि राज्य सरकार संकट की घड़ी में सोनम रघुवंशी के परिवार के साथ खड़ी है। मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मेघालय के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं। सोनम रघुवंशी की सुरक्षित वापसी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।उल्लेखनीय है कि सोनम और उनके पति राजा रघुवंशी शिलॉन्ग घूमने गए थे। यहां दोनों के लापता होने पर एनडीआरएफ और पुलिस ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया, जिसके 8 दिन बाद राजा रघुवंशी का शव एक गहरी खाई में मिला। सोनम रघुवंशी की तलाश जारी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment