(भोपाल) रामपाल सिंह को रास नहीं आया दूसरा घर
- 01-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,01 नवम्बर (आरएनएस)। टिकट नहीं मिलने से नाराज प्रत्याशी अपनी पार्टी को छोड़ अन्य पार्टियों की शरण में जा जरुर रहे हैं, लेकिन उसमें से ज्यादातर नेताओं की दूसरी पार्टी रास नहीं आ रही है। कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थामने वाले ब्यौहारी विधानसभा के पूर्व विधायक रामपाल सिंह ने घर वापसी कर ली। आम आदमी पार्टी में रामपाल सिंह एक सप्ता भी नहीं टिक पाए। दरअसल, ब्यौहारी विधानसभा से एक हफ्ते पहले कांग्रेस की जारी सूची में रामपाल सिंह का नाम नहीं था। साल 2013 में विधायक रहे चुके रामपाल सिंह इस बार भी टिकट के मजबूत दावेदार थे, लेकिन कांग्रेस ने उनकी जगह युवा चेहरे रामलखन सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। इसी बात से नाराज रामपाल ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। आम आदमी पार्टी ने 21 अक्टूबर को जारी सूची में उन्हें ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया, लेकिन छह दिन बाद ही रामपाल सिंह ने आम आदमी पार्टी से किनारा करते हुए कांग्रेस में अपनी वापसी कर ली। रामपाल के अनुसार वे भटक गए थे और अपने घर वापस आ गए हैं। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...