(भोपाल) रायसेन आईटीआई बदहाल, छात्रों को जान का खतरा

  • 07-Nov-23 12:00 AM

भोपाल,07 नवम्बर (आरएनएस)। प्रदेश के एक मंत्री के गृहजिले का शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र (आईटीआई) बदहाल होने से अन्य जिलों में नए संस्थान खोलने को मंजूरी नहीं दी गई। वर्तमान में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के गृह जिला रायसेन स्थित आईटीआई पठारी दुर्दशा का शिकार है। तो इस जर्जर आईटीआई भवन के निचले कमरों में जहरीले जीव-जंतु घुसने से यहां शासन की सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों को जान का खतरा है। बावजूद इसके मंत्री जी को आईटीआई पठारी को देखने की फुर्सत तक नहीं है। भोपाल संभाग केरायसेन जिले में शहर मुख्यालय से करीब छह किमी दूर रायसेन-सागर रोड पर आईटीआई पठारी स्थित है। प्रबंधन के अभाव में यह आईटीआई भवन व संस्थान बदहाल हो गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment