(भोपाल) राहुल गांधी के एक-एक शब्द को पूरा करेंगे : कमलनाथ

  • 01-Oct-23 12:00 AM

भोपाल 1 अक्टूबर (आरएनएस)। अधूरे रह गए कामों को पूरा करने का वक्त अब करीब है... कमल नाथ जनता के दु:ख-दर्द, तकलीफ दूर करने को वचनबद्ध हैं... दिखावे, आडंबर और घोषणाओं की राजनीति से निजात का वक्त करीब है... कर्मचारियों को मिलेगी पुरानी पेंशनपक्की नौकरी का अधूरा काम फिर शुरू होगा, रोजगार में अड़चनें नहीं आएंगी-नौकरी के मौके फिर शुरू होंगे, महंगाई से मुक्ति मिलेगी-जीवन खुशहाल होगा, किसानों की कर्ज मुक्ति योजना फिर शुरू होगी और फिर से मिलेगी सस्ती बिजली। दुनिया भर के निवेशक उत्साह से फिर लौटेंगे मध्यप्रदेश। *भाजपा के हथकंडे अब काम नहीं आएंगे, मध्यप्रदेश के जन अब कांग्रेस की अपनी सरकार बनाएंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment