(भोपाल) रीवा, सतना, भिंड का देरी से आएगा रिजल्ट क्योंकि यहां ज्यादा प्रत्याशी

  • 05-Nov-23 12:00 AM

भोपाल,05 नवम्बर (आरएनएस)। प्रदेश के सतना, रीवा और भिंड में विधानसभा चुनाव परिणाम देरी ेस आएंगे। इसकी मुख्य वजह यह है कि इन जिलों के 19 विधानसभा में सबसे ज्यादा 347 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। यानी 13 फीसदी प्रत्याशी इन्हीं विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हें। वहीं डिंडौरी, हरदा और आगर मालवा जिले के विधानसभा परिणाम जल्दी आएगी। इन जिलों में सिर्फ 15 से 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। प्रदेश के 230 विधानसभा क्षेत्रों में 2533 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसमें भोपाल, इंदौर, सागर, ग्वालियर, छतरपुर और जबलपुर जिले में चुनाव परिणाम आने में देरी लगेगी, क्योंकि इन जिलों में प्रत्याशियों की संख्या 452 है। एक विधानसभा में 80 से लेकर 97 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। जिन विधानसभा में प्रत्याशी ज्यादा हैं, उनमें वीवीपैट मशीन ज्यादा लगेगी, क्योंकि एक वीवीपैट में प्रत्याशी सहित 17 बटनें होती हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment