(भोपाल) रैगिंग के दौरान स्टूडेंट्स को कल तक खाली करना होगा हॉस्टल
- 25-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,25 अक्टूबर (आरएनएस)। बरकतउल्ला विवि (बीयू) में रैगिंग मामले में निष्कासित 12 छात्राों को गुरुवार को हॉस्टल खाली करना होगा। हॉस्टल खाली नहीं करने पर प्रबंधन नियमानुसार कार्रवाई करेगा। दरअसल, जवाहर हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने मां दुर्गा की प्रतिमा विराजित की थी। वहीं भंडारे, प्रसाद वितरण जैसे काय्रक्रम हो रहे थे। इसलिये विजयादशमी पर्व तक बीयू प्रबंधन ने कार्रवाई को टाल दिया था। हालांकि छात्र हॉस्टल खाली न करने पर अड़े हैं। उनका कहना है कि उनका पक्ष सुने बिना ही कार्रवार्ठ की गई है। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...