(भोपाल) रोचक हुआ हुजूर क्षेत्र का चुनाव, भाजपा कांग्रेस के लिए चुनौत्ी बने निर्दलीय डागा

  • 02-Nov-23 12:00 AM

भोपाल,02 नवम्बर (आरएनएस)। राजधानी भोपला की हुजूर विधानसभा का चुनाव रोचक होने लगा है। क्योंकि यहां से पूर्व विधायक जितेन्द्र डागा बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिन्हें मनाने भाजपा और कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार एड़ी चोटी का जोर लगा चुके हैं। गौरतलब है कि भाजपा के विधायक रहे जितेन्द्र डागा पिदले दो चुनाव से विधानसभा चुनाव लडऩे हुजूर क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं। उन्हें उम्मीद थी कि इस बार कांग्रेस टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारेगी और उन्हें इसके लिए आश्वासन भी दिया गया था पर राजधानी में सिंधी वोट के समीकरण को साधते हुए कांग्रेस ने नरेश ज्ञानचंदानी को फिर से टिकट दे दिया। ज्ञानचंदानी पिदला चुनाव भाजपा के रामेश्वर शर्मा से हार चुके हैं। टिकट नहीं मिलने से नाराज डागा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरकर हुजूर से चुनाव को रोचक बना दिया है। जानकार मान रहे हैं कि डागा का हुजूर में अपना वोट बैंक है। उनके समर्थकाकें में युवाओं के अलावा व्यापारी वर्ग भी है। ऐसे में वे भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के रणनीतिकारों की नींद उड़ा दी है। डागा को मनाने के लिए पहले भाजपा-कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने काफी कोशिश की पर जब डागा टस से मस नहीं हुए तो गत दिवस भाजपा उम्मीदवार रामेश्वर शर्मा उनसे मिलने उागा निवास पर पहुंच गए। बंद कमरे में मुलाकात के बाद रामेश्वर शर्मा लौटे तो कांग्रेस प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी भी उनसे मिलने उनके निवास आए और उनका आशीर्वाद लिया। दोनों उम्मीदवारों ने डागा से उनके समर्थन में नामांकन पत्र वापस लेने का आग्रह किया। बताया जा रहा है कि जितेन्द्र डागा ने अभी नामांकन वापस लेने के संकेत नहीं दिए हैं। डागा ने बताया कि सुबह रामेश्वर शर्मा मिलने आए थे। उसके बाद नरेश ज्ञानचंदानी भी धर आए शाम को मैं खुद कमलनाथ के बंगले भी पहुंचा था जहां कमलनाथ दिग्विजय सिंह और रणदीप सुरजेवाला से चर्चा भी हुई। दोनों ही पार्टियों की तरफ से भविष्य के लिए ऑफर दिए जा रहे हैं लेकिन मुझे किसी पर भरोसा नहीं। कांग्रेस में भी मुझे टिकट का ऑफर देकर शामिल किया गया था। मैं निर्दलीय ही मैदान में उतरूंगा। मैं अपना नामंाकन वापस नहीं लूंगा। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment