(भोपाल) लंबे अंतराल के बाद सागर जिले की आम आदमी पार्टी का सूखा हुआ समाप्त

  • 06-Oct-24 12:00 AM

-आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा सागर जिले की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन. -इंजीनियर ष्ठ ्य स्द्बठ्ठद्दद्ध बनाये गये आम आदमी पार्टी सागर के जिला अध्यक्ष. भोपाल 6 अक्टूबर (आरएनएस)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने इस बार इंजीनियर ष्ठ ्य सिंह को सागर जिले की कमान सौंपकर भरोसा जताया है, उम्मीद की जा रही है कि बर्षों से सागर को एक ऐसे जिला अध्यक्ष एवं नेतृत्व की दरकार थी जो जिले में पडी सूखे जैसी स्तिथि से निपटने मे सक्षम हो और यहाँ दशकों से सत्ता में काबिज बीजेपी, काँग्रेस पार्टियों के बीच आम आदमी पार्टी की एक सशक्त उपस्थिति दर्ज करा सके, अल्प समय में देश की तीसरी सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी बन चुकी आम आदमी पार्टी ने पूरी दुनिया को चौंकाया है. अरविंद केजरीवाल और उनके कुशल नेतृत्व के कारण आज पूरा देश आम आदमी पार्टी से उम्मीद लगाये बैठा है कि देश की राजनीति को नई दिशा सिर्फ यही पार्टी दे सकती है. इसी तारतम्य में मध्यप्रदेश में भी कार्यकारिणी में बदलाव किया गया है और नये जिला अध्यक्ष सहित कोर कमेटियों का गठन किया गया है .




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment