(भोपाल) लाड़ली बहना योजना और 450 रुपये में गैस सिलेंडर के सहारे जनता में पेठ बना रही भाजपा
- 03-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,03 अक्टूबर (आरएनएस)। विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की योजनाएं भाजपा संगठन और पार्टी प्रत्याशियों के लिए किसी ब्रह्मास्त्र से कम नहीं है। भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए बहनों का साथ हर मंच से मांग रही है। इसके लिए शिवराज सरकार ने लाड़ली बहना योजना और 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने वाली योजनाओं से खुद को भावनात्मक रूप से जोडऩे का काम किया है। जो प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं या जो टिकट की कतार में है, वह वार्डों में शिविर लगाकर योजना में शामिल कराने के लिए महिलाओं के पंजीयन करा रहे हैं। उन्हें भाजपा की अन्य जनहितैषी योजनाओं से भी अवगत करा रहे हैं। भोपाल सहित प्रदेश के अधिकांश विधानसभा क्षेत्रों में इस तरह से शिविर वर्तमान में देखे जा सकते हैं। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...