(भोपाल) वरिष्ठों ने 94 सीटों को लेकर तीन घंटे किया मंथन सिंधिया समर्थक दो मंत्रियों को मिला अभयदान
- 13-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,13 अक्टूबर (आरएनएस)। कई दिनों बाद मुख्यमंत्री निवास पर गत दिवस विधानसभा चुनाव के निर्णयकर्ता एक बार फिर से एकत्र हुए और उन्होंने उन 94 विधानसभा सीटों को लेकर तकरीबन चार घंटे मंथन किया। इसमें घोषित प्रत्याशियों के खिलाफ हो रहे विरोध पर भी चर्चा हुई। सूत्रों की मानें तो बैठक में आठ मंत्रियों पर नेताओं ने अपनी बातें रखीं और टिकट काटे जाने के बाद डैमेज कंट्रोल कैसे करें। इस पर शाम 7:30 बजे मुख्यमंत्री आवास पर बैठक हुई जो रात 11:30 बजे तक चली। सूत्रों की मानें तो बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की पांचवीं सूची के नामों पर मंथन किया गया है। निर्णयकर्ता नेताओं ने शेष बची 94 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों को लेकर चर्चा की। विशेषकर सूबे की सरकार के आठ उन मंंत्रियों के बारे में चर्चा हुई, जिन्हें अब तक टिकट नहीं दिया गया है। सूत्रों की मानें तो महिला मंत्रियों को फिर से टिक्ट दिए जाने पर सहमति बनाई गई है। यानि कि संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर को टिकट मिलने के आसार बढ़ गए हैं, लेकिन अंतिम फैसला दिल्ली को लेना है, जहां सर्वे और अन्य इनपुट के आधार पर टिकट के बारे में निर्णय किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि बैठक में उन पांच मंत्रियों के टिकट पर भी चर्चा की गई है, जिनकी सर्वे व अन्य रिपेार्ट में स्थिति अच्छी नहीं है और उसी आधार पर अब तक उनकी टिकट रोकी गई है। सूत्रों की मानें तो केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से उनके समर्थक मंत्रियों और विधायकों को टिकट देने को लेकर राय मांगी गई। बैठक में सिंधिया समर्थक दो मंत्रियों के टिकट काटे जाने और कुछ विधायकों के क्षेत्र बदले जाने पर सहमति बनी है। बताया जा रहा है कि मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया को फिर से टिकट मिल सकता है। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...